कर्नाटक: कुमारस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज - Zee News हिंदी

कर्नाटक: कुमारस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज

बैंगलुरु : जनता दल सेक्युलर के नेता एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री काल में भूमि को गैर-अधिसूचित करने के मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर लोकायुक्त अदालत में कुमारस्वामी खिलाफ सोमवार को शिकायत दर्ज की गई।

 

कुमारस्वामी भूमि को गैर-अधिसूचित करने के मामले में अनियमितताओं के आरोपों का सामना करने वाले कर्नाटक के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का नाम इस मामले में आया था जिन्होंने गत अक्तूबर में अदालत में आत्मसमर्पण किया।

 

शिकायतकर्ता मधुस्वामी ने अपनी शिकायत में कुमारस्वामी पर थनीसंद्रा गांव में 3.8 एकड़ जमीन को गैरअधिसूचित करने का आरोप लगाया है। इस भूमि को बेंगलूर विकास प्राधिकरण ने अर्कावथी अभिन्यास में एक रिहायशी अभिन्यास के निर्माण के लिए अधिग्रहित किया था। पूर्व मंत्री सी चेन्नीगप्पा का नाम भी निजी शिकायत में शामिल है।

 

शिकायतकर्ता ने कुमारस्वामी पर जेडीएस-भाजपा गठबंधन सरकार के भाजपा द्वारा समर्थन लेने के कारण गिरने के कुछ दिन पहले ही अक्तूबर 2007 में गैरअधिसूचित करने का आदेश देने का आरोप लगाया है।

 

भूमि घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे अन्य लोगों में आवास मंत्री वी सोमन्ना, उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी, पूर्व मंत्री एस एन कृष्णया सेट्टी और भाजपा विधायक सी टी रवि तथा नेहरू ओलेकर शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 16:36

comments powered by Disqus