कर्नाटक के विभाजन का प्रयास करने वालों की जीभ काट देंगे: भाजपा

कर्नाटक के विभाजन का प्रयास करने वालों की जीभ काट देंगे: भाजपा

कर्नाटक के विभाजन का प्रयास करने वालों की जीभ काट देंगे: भाजपा शिमोगा : एक विवादास्पद बयान में उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने कहा है कि भाजपा उन लोगों के जीभ काटने से नहीं हिचकेगी जो राज्य को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करेंगे।

मराठी समुदाय द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ईश्वरप्पा ने कहा, ‘‘जो लोग राज्य को धर्म और जाति के आधार पर बांटने समेत पृथकतावादी गतिविधियों में शामिल रहेंगे, मेरी पार्टी उनके जीभ काटने से नहीं हिचकेगी। ईश्वरप्पा ने कहा कि विभाजन करने वाली राजनीति राज्य के सद्भाव को भंग कर देती है तथा विकास में बाधा डालती है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी के योगदान की तारीफ की और एक महान राष्ट्रीय नेता करार दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:46

comments powered by Disqus