कर्नाटक: दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

कर्नाटक: दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

कर्नाटक: दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारीबेंगलुरु : कर्नाटक में लोकसभा की दो सीटों के लिए बुधवार को हो रहे उपचुनाव के पहले चार घंटे के दौरान 30.6 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 15 फीसदी ने अपने मतों का प्रयोग किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बेंगलुरू ग्रामीण और मांड्या सीट में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि, मतदान केंद्र आठ बजे खुल गए, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई जगहों पर मतदान देर से शुरू हुआ। मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा और इसकी गिनती 24 अगस्त को की जाएगी।

यह उपचुनाव जनता दल-सेक्यूलर के सांसद एचडी कुमारस्वामी और एन. चेलुवरायास्वामी के विधायक चुने जाने के बाद दिए गए इस्तीफे की वजह से हो रहा है। कुमारस्वामी बेंगलुरू ग्रामीण और चेलुवरायास्वामी मांड्या सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जद-एस के समर्थन में चुनाव में हिस्सा न लेने के फैसला किया है और इसलिए यहां मुख्य मुकाबला जद-एस और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच है।

कुमारस्वामी ने अपनी पत्नी अनिता कुमारस्वामी को बेंगलुरु ग्रामीण सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। अनिता कांग्रेसी नेता और विधायक डीके शिवकुमार के छोटे भाई डी.के.सुरेश के खिलाफ खड़ी हुई हैं। बेंगलुरु ग्रामीण सीट से 11 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मांड्या में मुख्य मुकाबला कन्नड़ की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार राम्या और जद-एस के सीएस पट्टराजू के बीच है। यहां से सात निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए हैं। बेंगलुरू ग्रामीण में 20 लाख मतदाता हैं जिसमें लगभग नौ लाख महिला मतदाता हैं। मांड्या में 10.6 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिसमें लगभग आधी महिलाएं शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 14:51

comments powered by Disqus