कर्नाटक ने छोड़ा तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी

कर्नाटक ने छोड़ा तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी

कर्नाटक ने छोड़ा तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानीबेंगलुरु : प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कर्नाटक ने कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को देना शुरू कर दिया है। इसके खिलाफ हालांकि राज्यभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, `हमने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए अपील करेंगे।`

शेट्टार ने तमिलनाडु को पानी देने का विरोध कर रहे राज्य के लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी। तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का काम शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। तमिलनाडु को प्रतिदिन 9,000 क्यूसेक पानी देना तय हुआ है।

कर्नाटक को 15 अक्तूबर तक तमिलनाडु को 9,000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन देना है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 सितम्बर को कावेरी जल प्राधिकरण को तमिलनाडु को पानी देने का निर्देश दिया था। लेकिन कर्नाटक इस आधार पर तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने से इंकार कर रहा था कि उसके यहां सूखे की स्थिति है और इसलिए उसे अधिक पानी की जरूरत है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस पर कनार्टक सरकार की खिंचाई करते हुए उसे प्रधानमंत्री के आदेश का अनुपालन करने के लिए कहा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 17:49

comments powered by Disqus