कर्नाटक ने तमिलनाडु को पानी छोड़ने पर लगाई रोक

कर्नाटक ने तमिलनाडु को पानी छोड़ने पर लगाई रोक

मांड्या : कर्नाटक ने आज पानी का भंडार कम होने का हवाला देते हुए कृष्णा राजा सागर बांध से तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी के जल की निकासी पर रोक लगा दी। इससे कुछ ही घंटे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ किया है कि तमिलनाडु को 9,000 क्यूसेक पानी देने के लिए राज्य सरकार को दिये गये निर्देश पर पुनर्विचार कावेरी नदी प्राधिकरण ही कर सकता है।

कृष्णा राजा सागर (केआरएस) बांध के मुख्य अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, सिंचाई विभाग के प्रमुखों के निर्देशानुसार हमने पांच शीर्ष गेट बंद कर दिये हैं जिनके जरिये पानी तमिलनाडु की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि केआरएस और काबिनी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है और काबिनी से पानी की निकासी दो दिन पहले रोक दी गयी है। पानी रोकने से पहले कर्नाटक ने कहा था कि वह कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण में समीक्षा याचिका दाखिल करेगा।

यह कदम उस दिन भी उठाया गया है जब कर्नाटक ने उच्चतम न्यायालय को बताया, हम और पानी नहीं छोड़ पाएंगे। ऐसा करना भौतिक तौर पर संभव नहीं है। आज मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने दिल्ली में कहा, हम कल प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और (सीआरए के आदेश) पर समीक्षा के लिए याचिका दाखिल करेंगे। प्रदेश भाजपा ने पानी रोकने के सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि यह साहसिक फैसला है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने केंद्र सरकार में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्रियों से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री पर सीआरए की बैठक बुलाने के लिए दबाव बनाया जाए। पुलिस ने केआरएस में और उसके आसपास तथा मांड्या में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 22:57

comments powered by Disqus