कर्नाटक भाजपा में फिर संकट - Zee News हिंदी

कर्नाटक भाजपा में फिर संकट



एजेंसी.  कुछ दिन की शांति के बाद कर्नाटक में भाजपा की सरकार फिर से परेशानी में दिख रही है. इस बार येदियुरप्पा सरकार में स्वास्थ मंत्री रहे बी श्रीरामुलू ने रविवार को विधानसभा से अपने इस्तीफे की घोषणा की.

 

उन्हें खनन उद्यमी रेड्डी बंधुओं का करीबी भी माना जाता है. कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री  श्रीरामुलू ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सदस्यता छोड़ने का फैसला किया है और आज विधानसभा अध्यक्ष के.जी. बोपैया को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

 

यह फैसला मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा द्वारा कैबिनेट से हटाए जाने पर उन्हे प्रभावशाली रेड्डी बंधु की अप्रसन्नता की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है. राज्य में अवैध खनन पर लोकायुक्त की रिपोर्ट में नाम आने के बाद रेड्डी बंधुओं को कैबिनेट से हटाया गया था.

उधर रेड्डी बंधु, जर्नादन तथा करुणाकर रेड्डी प्रदेश मंत्रिमंडल में श्रीरामुलू को भी शामिल करने पर जोर दे रहे थे. अब श्रीरामुलू का इस्तीफा गौड़ा के लिए चुनौती बन सकता है.

यह संयोग है कि गौड़ा को बीएस येदियुरप्पा की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाले आज एक महीना हुआ है.

 

First Published: Sunday, September 4, 2011, 14:52

comments powered by Disqus