Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 14:58
बीजापुर (कर्नाटक) : कर्नाटक के सिंदगी शहर के निकट रविवार को एक तहसीलदार कार्यालय परिसर में एक पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना प्रकाश में आने के बाद तनाव गहरा गया।
पुलिस अधीक्षक राजप्पा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही बीजापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर शहर पहुंचकर पुलिस ने झंडे का जब्त कर लिया।
आक्रोशित भीड़ ने दो बसों पर पत्थर बरसाए और इस घटना पर विरोध तेज करने का संकेत दिया है। हालांकि, पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है।
रजप्पा ने बताया कि यह झंडा मध्यरात्रि में फहराया गया जब लोग शहर में नये साल का जश्न मना रहे थे। स्थानीय लोगों ने उनके साथ र्दुव्यवहार भी किया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 22:28