Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 16:59

बेंगलूर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित कर्नाटक के आबकारी मंत्री एम पी रेणुकाचार्य को एक और झटका लगा है। पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के कारण मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है।
राज भवन से जारी सूचना में बताया गया है कि शेट्टार ने रेणुकाचार्य को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाने की राज्यपाल एच आर भारद्वाज से सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार लिया गया है।
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के तौर पर प्रहलाद जोशी द्वारा अनुशासनहीनता के खिलाफ उठाए गए इस पहले कदम के तहत रेणुकाचार्य को कल ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के कारण निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कल ही उनकी बख्रास्तगी की अनुशंसा की थी।
जोशी ने बी एस येदियुरप्पा के करीबी रहे रेणुकाचार्य पर राज्य के पार्टी नेताओं के खिलाफ बाते करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन चुके थे। रेणुकाचार्य ने हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा के खिलाफ बातें की थी। रेणुकाचार्य की इस बयानबाजी को ‘पार्टी विरोधी रवैया’ और ‘अनुशासनहीनता’ करार देते हुए जोशी ने उन्हें छह वषरें के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 16:59