कर्नाटक में येदियुरप्पा के समर्थक मंत्री बर्खास्त, सांसद निलंबित

कर्नाटक में येदियुरप्पा के समर्थक मंत्री बर्खास्त, सांसद निलंबित

कर्नाटक में येदियुरप्पा के समर्थक मंत्री बर्खास्त, सांसद निलंबितनई दिल्ली/बेलगाम : बी एस येदियुरप्पा के पार्टी बनाने की घोषणा करने से ठीक पहले मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज उनके एक प्रमुख समर्थक सहकारिता मंत्री बी जे पुट्टास्वामी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। राज्य भाजपा ने येदियुरप्पा के एक कट्टर समर्थक और तुमकुर से सांसद जी एस बासवराज को पार्टी से निलंबित कर दिया और पुट्टस्वामी तथा बासवराज दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

शेट्टार ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पुट्टास्वामी को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है। उन्होंने नयी पार्टी के कई बैठकों में हिस्सा लिया है और नयी पार्टी के लिये प्रचार किया है। इसलिये यह पार्टी की नजर में अनुशासनहीनता है। मैंने पहले ही राज्यपाल को पत्र भेज दिया है ताकि उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया जाये। उधर बेलगाम में पुट्टास्वामी ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाये जाने का फैसला ‘अनैतिक और अलोकतांत्रिक’ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 23:53

comments powered by Disqus