कर्नाटक में 4 विधायक भाजपा से निलंबित - Zee News हिंदी

कर्नाटक में 4 विधायक भाजपा से निलंबित

बेलारी : कर्नाटक में सत्तारुढ़ भाजपा ने रेड्डी बंधुओं से निष्ठा रखने वाले दो सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण चार विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया।

 

तीन विधायकों और विधान परिषद के एक सदस्य के खिलाफ पार्टी की ओर से यह कार्रवाई रेड्डी भाइयों के नजदीकी सहयोगी एवं 30 नवम्बर को बेलारी ग्रामीण क्षेत्र सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे बी. श्रीरामुलू के लिए प्रचार करने के लिए की गई है।

 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि निलंबित विधायकों में जी सोमशेखर (बेलारी शहर), बी. नागेंद्र (कुदलिगी), एच.टी. सुरेश बाबू (काम्पली) और विधान परिषद सदस्य मृत्युंजय जिनागा शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 26, 2011, 17:21

comments powered by Disqus