Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 04:34
गुलबर्गा: कर्नाटक के गुलबर्गा से 100 किलोमीटर दूर औराद क्रास पर तेजी से आ रही एक लॉरी ने शनिवार तड़के एक वैन को टक्कर मार दी जिसमें सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये।
दुर्घटना में मारे गये लोग अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वैन पंचर हो गई थी और मारे गये लोग वैन के आगे सड़क पर बैठे हुए थे। पीछे से तेजी से आ रही लॉरी वैन से टकरा गई और उनके उपर चढ़ गई।
सूत्रों के मुताबिक करीब 18 लोग यादगिर से बिदनावा गांव अपने एक संबंधी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे ।
पुलिस ने कहा कि गाड़ी का टायर पंचर हो जाने के बाद दूसरा टायर लाने के लिये चला गया। चालक का इस्तेमाल करते समय यात्री वैन से बाहर आ गये और गाड़ी के आगे बैठ गये। यात्रियों में ज्यादातर महिलायें थी। पांच घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 15, 2011, 10:05