Last Updated: Friday, September 23, 2011, 09:44
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोगाजियाबाद: मेरठ के बहुचर्चित कविता चौधरी हत्याकांड में अदालत ने दोषियों को सजा सुना दी है. इस मामले में दो दोषियों को उम्रकैद और एक दोषी को 3 साल की सजा सुनाई गई है. हत्याकांड में दोषी रवींद्र और सुल्तान को उम्रकैद एवं योगेंद्र को 3 साल की सजा सुनाई गई है.
मेरठ के कविता चौधरी हत्याकांड में गाजियाबाद कोर्ट ने गुरुवार को तीन आरोपियो को दोषी करार दिया था.
इस मामले में 5 आरोपी थे और मुख्य आरोपी की गाज़ियाबाद की डासना जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो तत्कालीन मंत्रियो के नाम भी सामने आए थे, जिनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था.
वर्ष 2006 में कविता चौधरी हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया था. मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के पद पर काम करने वाली कविता चौधरी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. पांच साल बाद शुक्रवार को गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत इस केस का फैसला सुनाएगी.
साल 2008 में इस मामले के आरोपी रविंदर प्रधान की गाजियाबाद की डासना जेल में संदिग्ध मौत हो गई. एक और आरोपी सुल्तान ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल कर लिया था और हत्या कर कविता की लाश नहर में फेंकने की बात मान ली. लेकिन अभी तक कविता का शव बरामद नहीं हो सका है.
First Published: Friday, September 23, 2011, 15:14