कविता हत्याकांड : यूं बना हाईप्रोफाइल - Zee News हिंदी

कविता हत्याकांड : यूं बना हाईप्रोफाइल



गाजियाबाद : कविता हत्याकांड उस समय हाईप्रोफाइल हो गया जब पुलिस ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हॉस्टल के उसके कमरे से कुछ ऐसे पत्र व नोट्स बरामद किए, जिससे यह मामला बड़े लोगों के इर्द-गिर्द घूमने लगा. कमरे से बरामद पत्र और नोट्स में कविता ने प्रदेश के एक तत्कालीन मंत्री के करीबी रविंद्र प्रधान समेत कई अन्य लोगों से अपनी जान का खतरा जताया था. यह खबर अखबारों की सुखिर्यां बनी और मामला हाईप्रोफाइल होता चला गया. कविता का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है.

सीबीआई के आरोप पत्र के अनुसार, कविता ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी थी और बुलंदशहर के घनसूरपुर गांव की रहने वाली थी. पीएचडी करने के बाद वह चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में अंशकालिक प्रवक्ता के रुप में नौकरी कर रही थी. वर्ष 2005 में गांव के एक झगड़े में उसके भाई के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ और वह जेल चला गया. इसी दौरान अपने भाई को जेल से छुड़ाने के प्रयास में कविता रविंद्र प्रधान के संपर्क में आई.

सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक, रविंद्र प्रधान प्रदेश के तत्कालीन बेसिक शिक्षामंत्री किरनपाल सिंह का नजदीकी था. रविंद्र के प्रयास से ही उसका भाई जेल से बाहर निकला. इसके बाद रविंद्र प्रधान और कविता की नजदीकियां बढ़ती गई. आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ. आरपी सिंह से भी कविता की नजदीकियां बढ़ गई थी. इसी दौरान वह तत्कालीन मंत्रियों मेराजुद्दीन, किरनपाल एवं बाबूलाल के संपर्क में आ गई थी.

सीबीआई ने तीनों में से किसी को आरोपी नहीं बनाया. हालांकि, मेराजुद्दीन को गवाह बनाया था, जो बाद में अपने बयान से मुकर गया. सीबीआई ने आरोप पत्र में यह भी खुलासा किया कि कविता चार मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी. इसमें से सिर्फ एक उसके नाम पर था बाकी किन्हीं अन्य व्यक्तियों के नाम पर थे.

सीबीआई ने यह भी खुलासा किया कि एक सितंबर से 23 अक्टूबर 2006 के बीच कविता और बाबूलाल के बीच 857 बार बातचीत हुई, जबकि इस दौरान 34 बार उसकी किरनपाल से भी बातचीत हुई.चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया गया कि रविंद्र प्रधान ने कविता के साथ मिलकर धन कमाने के लिए कई राजनीतिज्ञों को कथित रूप से ब्लैकमेल करने की योजना बनाई. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के पालिका बाजार से कैमरा व अन्य उपकरण भी खरीदे थे. इस कैमरे से कविता ने एक मंत्री समेत कई से अंतरंग संबंधों की वीडियो तैयार की. इसी के चलते यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 21:14

comments powered by Disqus