Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 15:11
श्रीनगर : एक कश्मीरी छात्र की आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत को लेकर रविवार को कश्मीर के पुलवामा जिले में तनाव व्याप्त हो गया। छात्र पुलवामा जिले के पारीगाम गांव का रहने वाला मुदासिर नामक छात्र हैदराबाद के एक संस्थान में पढ़ाई कर रहा था।
बताया जाता है कि उसका शव रविवार सुबह उसके कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया गया। यह खबर मिलते ही यहां तनाव की स्थिति व्याप्त हो गई। सड़कों से वाहन नदारद रहे। जिले में कुछ स्थानों पर नाराज युवकों ने पथराव भी किया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे मामले से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
जिले में कानून व व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुलवामा और जिले के अन्य हिस्सों में पुलिस तथा केंद्रीय आरक्षी बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भेजा गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 15:04