कश्मीर के बड़गाम में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा

कश्मीर के बड़गाम में हिंसा के बाद निषेधाज्ञा

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के कुछ हिस्सों में रात भर हुई आगजनी और गुटीय हिंसा की घटनाओं के बाद बुधवार को प्रशासन ने यहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि इलाके में गुटीय झड़पों के बाद शुरू हुई हिसा में भीड़ द्वारा करीब दो दर्जन घरों में आग लगा देने की घटना के बाद लोगों की आवाजाही और यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कश्मीर के प्रमंडलीय आयुक्त शैलेंद्र कुमार और कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल गनी मीर ने उन इलाकों का दौरा किया, जहां अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 14:31

comments powered by Disqus