Last Updated: Friday, January 18, 2013, 20:06
श्रीनगर : पूरी कश्मीर घाटी में जारी बर्फबारी के बीच अधिकारियों ने कुपवाड़ा और बांदीपुरा जिलों में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में ‘खतरनाक हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की है।
प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा, ‘कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम और काइयन तथा बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में अगले 24 घंटों में ‘खतरनाक हिमस्खलन’ की चेतावनी जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा के चौकीबल, तंगधार, केरन, माछिल सेक्टरों और बारामुला के गुलमर्ग और उरी सेक्टरों के अलावा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गयी है। उन्होंने कहा, ‘बर्फीले इलाकों में रह रहे लोगों को सलाह दी गई है कि वे उन इलाकों में न जाएं जहां हिमस्खलन की आशंका है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 20:06