Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 12:52

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में आज तड़के हल्का भूकंप आया और इससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया ‘यहां तड़के एक बज कर 37 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दू कुश क्षेत्र में था।’ उन्होंने कहा कि घाटी में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
कश्मीर घाटी भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील ‘सिस्मिक जोन पांच’ पर है और यहां अक्सर मामूली तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 12:52