कश्मीर में आतंकियों ने हथियार लूटे

कश्मीर में आतंकियों ने हथियार लूटे

श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी एक सुरक्षा चौकी से कुछ हथियार लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में अरिगम गांव की सुरक्षा चौकी से गुरुवार देर रात तीन सेल्फ-लोडिंग रायफल (एसएलआर) और एक आईएनएसएएस रायफल लूट लिए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, `यहां सुरक्षा चौकी गांव में रह रहे कश्मीरी पंडितों के परिवारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। चौकी के गार्ड को निलम्बित कर दिया गया है। पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया है।` (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 13:48

comments powered by Disqus