Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 16:01
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को अलगाववादियों द्वारा किए गए एक हमले में दो पर्यटक मारे गए और चार घायल हो गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, `यहां से 45 किमी दूर बिजबेहारा शहर में आतंकवादियों ने पर्यटकों को ले जा रही कार पर ग्रेनेड फेंका। यह ग्रेनेड वाहन के अंदर जाकर फटा जिससे दो पर्यटकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।`
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। यह हमला राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटनी के श्रीनगर पहुंचने के बाद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 16:01