Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 07:35
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अलगाववादियों ने शनिवार सुबह सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी।
शहर के बीचोंबीच स्थित लाल चौक से मुश्किल से दो किलोमीटर की दूरी पर बटमालू के घनी आबादी वाले इलाके में पेशे से दुकानदार बशीर अहमद बट को गोली मार दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बट को घायल अवस्था में तुरंत एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।
साल 1996 में बट के पिता व नेशनल फ्रांफ्रेंस के ब्लॉक अध्यक्ष मुहम्मद जमाल बट की भी अलगाववादियों ने इसी इलाके में हत्या कर दी थी।
सुरक्षा बल इलाके की तलाश कर रहे हैं। अब तक किसी अलगाववादी समूह ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। (
एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 13:05