कश्मीर में बंद से जनजीवन प्रभावित - Zee News हिंदी

कश्मीर में बंद से जनजीवन प्रभावित


श्रीनगर : अलगाववादियों के बंद से श्रीनगर व कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में मंगलवार को जनजीवन प्रभावित रहा। वैसे कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। सैयद अली शाह गिलानी की अध्यक्षता वाले कट्टरपंथी अलगाववादी समूहों ने घाटी में बंद का आह्वान किया था। विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के हालातों की ओर ध्यान दिलाने के लिए यह बंद किया गया।

 

वैसे तो सुबह सर्दी होने की वजह से इन दिनों श्रीनगर व अन्य महत्वपूर्ण शहरों में बाजार पहले ही देर से खुल रहे थे लेकिन रेजीडेंसी रोड इलाके व पुराने शहर में अलगाववादियों के आह्वान पर दुकानें बंद रखी गईं। शहर के बाहरी हिस्सों में यातायात के सार्वजनिक वाहन दिखे जबकि शहर की सड़कों पर निजी वाहन निकले। बैंक, डाक कार्यालय व सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुले हुए हैं लेकिन यातायात के सार्वजनिक साधनों की अनुपलब्धता के चलते वहां उपस्थिति कम रही।

 

स्थानीय अदालतों में काम प्रभावित हुआ। बार एसोसिएशन ने अदालत से रिहाई के आदेश के बाद भी जेलों में दिन काट रहे कैदियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपने सदस्यों से अदालती कार्यो में शामिल न होने के लिए कहा था। बदगाम, गांडरबल, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बांदिपोरा, बारामूला, कुपवाड़ा और अनंतनाग जिला मुख्यालयों से मिली जानकारी के मुताबिक इन स्थानों पर बंद का आंशिक असर देखा गया। यहां शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय पहले से ही बंद हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 7, 2012, 13:52

comments powered by Disqus