कश्मीर में सामान्य जन-जीवन बहाल

कश्मीर में सामान्य जन-जीवन बहाल

श्रीनगर : संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को नौ फरवरी को दी गई फांसी के बाद कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत दो दिवसीय बंद और सात दिनों से जारी कर्फ्यू के बाद सोमवार को श्रीनगर और घाटी के दो अन्य शहरों में जनजीवन सामान्य हो गया है। श्रीनगर में दुकानें, बैंक, डाकघर, व्यवसायिक केंद्र और सरकारी कार्यालय खुल गए हैं, जबकि यातायात सामान्य रूप से चल रहे हैं।

सर्दियों की छुट्टियों में शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने की वजह से छात्र-छात्राएं ट्यूशन और कोचिंग कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। रेलवे अधिकारी के मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर में दोपहर से रेल व्यवस्था फिर से बहाल हो जाएगी।

अफजल को तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद कश्मीर घाटी में लगाया गया कर्फ्यू शनिवार को हटा लिया गया था। लेकिन हुर्रियत के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद शाह अली गिलानी द्वारा आहूत दो दिनों के बंद की वजह से दो दिनों तक जन-जीवन प्रभावित रहा।

अफजल की फांसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है।

इस बीच, उत्तरी कश्मीर के बारामुला एवं श्रीनगर में अफजल के अंतिम संस्कार के लिए उसका शव उसके परिवार को सौंपे जाने की अफवाह बरकरार है। अभी हालांकि, किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 15:35

comments powered by Disqus