Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 11:55
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान उस समय घायल हो गए, जब आतंकवादियों ने गश्त लगा रहे उनके दल पर एक हथगोला फेंका।
जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उत्तरी सोपोर कस्बे में यह घटना घटी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल को तत्काल घेर लिया और हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 11:55