कश्मीर में हड़ताल से आम जनजीवन बाधित

कश्मीर में हड़ताल से आम जनजीवन बाधित

श्रीनगर : नकली दवा घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार के कथित रूप से कार्रवाई करने में विफल रहने के विरोध में चिकित्सा कर्मचारी संयुक्त कार्रवाई मंच (एमईजेएएफ) द्वारा आहूत हड़ताल से आज कश्मीर घाटी में आम जनजीवन बाधित रहा।

सिविल सचिवालय के खुलने के पहले दिन आहूत इस हड़ताल की वजह से दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। जहां अधिकतर सार्वजनिक परिवहन वाहन सड़कों से गायब रहे वहीं टैक्सी, ऑटो रिक्शा और निजी वाहन सामान्य रूप से चलते रहे।

घाटी में नकली दवाओं को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए पिछले महीने डॉक्टरों, सहयोगी कर्मचारियों, दवा विक्रेताओं और शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एवं इससे जुड़े अस्पताल आदि के स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक के बाद एमईजेएएफ की स्थापना की गई थी। मंच ने लोगों से दवा घोटाले के खिलाफ हड़ताल में शामिल होने और सरकार को यह संदेश देने की अपील की कि वह इस ‘सामाजिक मुद्दे’ के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

मंच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्याम लाल शर्मा के मंत्रिमंडल से निष्कासन, नकली दवाओं की खरीद में शामिल केंद्रीय खरीद समिति के सदस्यों के निलंबन और अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की जांच करने की मांग कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 12:58

comments powered by Disqus