कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित

कश्मीर में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित


श्रीनगर : अमेरिका में बनी एक कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के मुद्दे पर कश्मीर घाटी में विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल से मंगलवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। कश्मीर इकोनोमिक एलायंस द्वारा आहूत हड़ताल के कारण स्कूल, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप बंद रहे।

हुर्रियत कान्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े, जेकेएलएफ, कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और कई धार्मिक समूहों ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। वकीलों की इकाई ने फिल्म के विरोध में आज अदालतों में काम नहीं किया। घाटी के अधिकतर हिस्सों में सरकारी और निजी वाहनों के न चलने से सड़कें सुनसान नजर आईं। हालांकि, कुछ निजी कारें तथा सुरक्षाबलों के वाहन सड़कों पर जरूर देखे गए। शहर और घाटी के अन्य हिस्सों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की खबरें हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:03

comments powered by Disqus