Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 17:10

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर घाटी की लड़कियों के रॉकबैंड को फेसबुक पर गालियां एवं धमकियां देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रगाश बैंड के फेसबुक पेज पर घृणा फैलाने वाले संदेश डालने के सिलसिले में राजबाग थाने में आईटी अधिनियम की धारा 66ए और आरपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’
उन्होंने बताया कि जांच तेजी से चल रही है। लेकिन उन्होंने उसका ब्यौरा नहीं दिया। हालांकि जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने साइबर अपराध शाखा के विशेषज्ञों की मदद से कम से कम छह ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर ली है जिन्होंने ये संदेश लिखकर डाले थे।
अधिकारी ने कहा, ‘अबतक आधे दर्जन फेसबुक उपयोगकर्ताओं की पहचान कर ली गई है जिन्होंने ये बातें लिखकर डाली। अन्य की पहचान करने का प्रयास जारी है।’
उन्होंने बताया कि बैंड के फेसबुक पेज पर बड़ी संख्या में टिप्पणियां आयीं जिनमें से ज्यादातर बैंड की आलोचनाओं से भरी थी। पुलिस को उन सभी की तहकीकात में कुछ समय लगेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 11:31