Last Updated: Saturday, April 14, 2012, 11:55
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने कहा कि 61 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और पुलिस ने माहोर के जंगली इलाके साद में संयुक्त छापेमारी की और उन्हें इस ठिकाने का पता चला।
उन्होंने कहा कि ठिकाने से एक एके 56 राइफल, चार मैग्जीन, एके राइफल की 171 गोलियां, सात हथगोले, एक रेडियो सेट और लश्कर-ए-तैयबा का एक लेटर पैड बरामद हुआ। अधिकारियों ने कहा कि समझा जाता है कि ठिकाने का उपयोग लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी करते थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 14, 2012, 17:25