कश्मीर हवाला मामले में 4 पर आरोप - Zee News हिंदी

कश्मीर हवाला मामले में 4 पर आरोप

नई दिल्ली:  दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को एक कथित हवाला गिरोह मामले में गुलाम मुहम्मद भट पर आरोप तय किया। उसे चरमपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी का निकट सहयोगी माना जाता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के विशेष न्यायाधीश एचएस. शर्मा ने भट, मुहम्मद सिद्दक गनाई, गुलामी जिलानी लिलू और फारूख अहमद दग्गा के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत आरोप तय किया।

 

एनआईए ने अगस्त 2011 को दाखिल अपने आरोप पत्र में आरोप लगाया था कि भट ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए जनवरी 2008 से तीन सालों तक हवाला नेटवर्क से 4.75 करोड़ रुपये हासिल किये थे।

 

दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने भट को जनवरी 2011 में कश्मीर से गिरफ्तार किया था। उससे कथित तौर पर 21 लाख रुपये बरामद किए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 19, 2012, 09:12

comments powered by Disqus