Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 21:01

श्रीनगर : मैं किसी के पीछे दूसरे स्थान पर नहीं रहना चाहती, मैं पहले स्थान पर रहना चाहती हूं। यह टिप्पणी 23 साल की महत्वाकांक्षी कंप्यूटर इंजीनियर ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर अपने बारे में की है। एंड्रायड एप्लिकेशन विकसित करने वाली यह पहली कश्मीरी है।
इस एंड्रायड एप्लिकेशन को ‘डायल कश्मीर’ नाम दिया गया है जिसमें सरकारी और निजी विभागों के 500 से ज्यादा संपर्क नंबर हैं। लोगों को इससे आवश्यक जानकारी एक ही स्थान पर मिल सकती है। कंप्यूटर साइंस में बीई मेहवीश मुश्ताक ने कहा कि डायल कश्मीर में विभिन्न विभागों, अधिकारियों और लोगों के लिए उपयोगी महत्वपूर्ण नंबर हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ स्थानीय लोगांे बल्कि पर्यटकों को भी काफी सहायता मिलेगी।
स्थानीय बरजुल्ला की रहने वाली मेहवीश ने कहा कि मैंने ऐसे एप्लिेकेशन को विकसित करने की जरूरत महसूस की क्योंकि बाहर कई ऐसे एप्लिकेशन और वेबसाइट हैं जहां ऐसी सूचनाएं होती हैं। लेकिन कश्मीर में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। डायल कश्मीर से यहां के लोगों को आसानी से सूचनाएं मिल सकेंगी। यहां एंड्रायड प्लेटफार्म आधारित मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले कई लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि इस एप्लिकेशन को पांच में से औसतन 4.7 की रेंटिंग मिली है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 21:00