`कांग्रेस के कई नेता अवैध खनन में शामिल`

`कांग्रेस के कई नेता अवैध खनन में शामिल`

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आरोप लगाया कि दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित कांग्रेस के कई नेता और प्रदेश कांग्रेस के मौजूदा प्रमुख सुभाष शिरोडकर अवैध खनन की गतिविधि में शामिल हैं।

पार्रिकर ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के कई नेता अवैध खनन में शामिल हैं। सुभाष शिरोडकर इसमें शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत भी इसमें शामिल हैं।’ शहर में नये पार्किंग स्थल के शिलान्यास समारोह से इतर उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए ये आरोप लगाए।

पार्रिकर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रतापसिंह राणे भी इसमें शामिल हैं। वह खान विभाग के प्रभारी थे। वहीं, पूर्व शहरी विकास मंत्री जोएक्यूम एलेमाओ भी अवैध खनन की गतिविधि में शामिल हैं। कांग्रेस के कई लोग इसमें शामिल हैं।’’ इन आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्रिकर इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता एलेक्सियो रेगीनाल्डो लॉरेंसो ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को हल करने की बजाय इसका राजनीतिक फायदा उठाने में लग गए हैं। गौरतलब है कि अवैध खनन पर उच्चतम न्यायालय ने अपने एक हालिया फैसले में गोवा में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध खनिजों के खनन और ढुलाई पर रोक लगा दी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 19:11

comments powered by Disqus