Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 10:11
चेन्नई: तमिलनाडु में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को आशंका जाहिर की कि उनकी पार्टी राज्य में कठिन स्थिति का सामना कर रही है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस के 749 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। लेकिन हमें आशंका है कि हम कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी के 749 सदस्यों के अलावा 109 कांग्रेस सदस्य ग्राम पंचायत के प्रमुख पदों पर निर्वाचित हुए हैं। पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए थे।
चिदंबरम ने कहा कि अगर निर्वाचित प्रतिनिधि गंभीरता से पार्टी का कार्यक्रम लागू करते हैं तो पार्टी का भविष्य उज्ज्वल है।
राज्य में 17 और 19 अक्तूबर को हुए स्थानीय चुनावों में कांग्रेस को पांचवां स्थान मिला और उसे सिर्फ पांच प्रतिशत मत मिले।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 15:41