Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 10:09
हैदराबाद : भूमि कब्जा मामले में पकड़े जाने के एक दिन बाद पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक शंकर राव पर पुलिसकर्मी को धमकाने एवं गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया गया है।
नेरेडमेट सर्किल इंसपेक्टर पी. श्रीनिवास की शिकायत पर राव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नवंबर, 2011 में विधायक, उनके भाई पी. दयानंद एवं तीन अन्य के खिलाफ ग्रीनफील्ड कॉलोनी में एक आवासीय भूखंडों के मालिकों को धोखा देने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
पिछले साल उच्च न्यायालय ने राव की गिरफ्तारी पर रोक हटा ली थी जिसके बाद से पुलिस राव से इस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती थी। वह कल शाम मुशीराबाद स्थित उनके निवास पर गयी। पुलिस के अनुसार नेरेडमेट के थाना प्रभारी जब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उन्हें नोटिस देने पहुंचे तब उन्होंने उन्हें धमकी और गालियां दी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 10:09