Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 09:23
मुंबई : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा की पत्नी ज्योत्सना दर्डा का कल निधन हो गया। ज्योत्सना (61) पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं ।
ज्योत्सना अपने पति विजय दर्डा की अगुवाई वाले समाचारपत्र समूह के तत्वावधान में शुरू किए गए महिलाओं के एक संगठन ‘लोकमत सखी मंच’ की अध्यक्ष थीं ।
‘जैन सहेली मंडल’ की अध्यक्ष ज्योत्सना का एक स्थानीय अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। वह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश जैन की बहन थीं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि ज्योत्सना का अंतिम संस्कार आज विदर्भ क्षेत्र के यवतमल में किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 09:23