कांग्रेस से नए प्रेम पर नीतीश पर बोला हमला

कांग्रेस से नए प्रेम पर नीतीश पर बोला हमला

कांग्रेस से नए प्रेम पर नीतीश पर बोला हमला पटना : जदयू के संबंध तोड़ लेने और विपक्ष की भूमिका में ला देने से विचलित भाजपा ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उनपर कांग्रेस के साथ नया-नया प्रेम होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि अब नीतीश के साथ-साथ जदयू के अन्य नेता भी अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए आवाज उठाएंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्‍हें कांग्रेस के साथ नया-नया प्रेम होने का आरोप लगाया और कहा कि जीवन भर कांग्रेस का विरोध करने के प्रतीक माने जाने वाले नीतीश के साथ-साथ जदयू के अन्य नेता भी अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए आवाज उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह अब सभी देख रहे हैं कि अपनी सरकार की स्थिरता के लिए कांग्रेस के चार विधायकों के समर्थन के लिए अपने सिद्धांत को त्यागकर नीतीश कांग्रेस की गोद में जा बैठे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में बिहार की जनता की ओर से दिए गए जनादेश और भाजपा को धोखा देने वाले नीतीश को पिछले नौ वर्षों से केंद्र में सत्ता में बनी कुशासन वाली संप्रग सरकार की प्रमुख पार्टी कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिए 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2015 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कीमत चुकानी होगी।

मोदी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपनी इसी गलतियों की आज सजा पा रहे हैं और नीतीश को उससे नसीहत लेनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 22:15

comments powered by Disqus