कांडा, अरुणा की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

कांडा, अरुणा की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए चली कार्यवाही में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और उसकी सहयोगी अरुणा चड्ढा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।

मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट भूपिंदर सिंह में दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी है। इस पर अदालत ने कांडा और अरुणा को 25 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दोनों की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी। दोनों आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से रोहिणी जेल से अदालत में नहीं लाया गया और कार्यवाही वीडिया कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई ।

अदालत ने दिल्ली पुलिस के इस आग्रह को मान लिया था कि कार्यवाही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की जाए क्योंकि आरोपियों को अदालत में लाये जाने पर वहां भीड़ एकत्र हो जाती है ।

गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कांडा और एमडीएलआर कंपनी की कर्मी अरुणा उसे तंग कर रहे हैं तथा इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि वह फिर से कांडा की कंपनी में नौकरी करे । चार अगस्त को लिखे गए अपने सुसाइड नोट में 23 वर्षीय गीतिका ने कहा था कि वह कांडा और अरुणा द्वारा की जा रही ‘‘प्रताड़ना’’ के कारण आत्महत्या कर रही है । कांडा और अरुणा पर गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

अदालत ने पूर्व में अरुणा की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि यदि उसे इस मोड़ पर रिहा किया जाता है तो वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है।

मजिस्ट्रेट अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री के नाम 16 अगस्त को गैर जमानती वारंट जारी किया था । उसने 18 अगस्त को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था ।

इससे पहले, कांडा की अग्रिम जमानत याचिका सत्र अदालत और दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज कर दी थी।

पुलिस ने कहा था कि मीडिया सुखिर्यों के कारण जुटने वाले तमाशबीनों और आरोपियों के समर्थकों की भीड़ की वजह से वह आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से अदालत नहीं लाना चाहती ।

भविष्य में होने वाली कार्यवाही में भी कांडा और अरुणा को न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेश किया जाएगा ।

कांडा को 18 अगस्त को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया था । उसकी गिरफ्तारी पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा के आत्महत्या कर लेने के 13 दिन बाद हुई थी ।

गीतिका पांच अगस्त को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने घर में मृत पाई गई थी ।

अरुणा को आठ अगस्त को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब पुलिस ने मामले में उसकी कथित भूमिका के लिए उसे पूछताछ के लिए बुलाया था । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 15:59

comments powered by Disqus