Last Updated: Saturday, August 11, 2012, 20:18

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गिरफ्तार अरुणा चड्ढा की पुलिस हिरासत आज एक दिन बढ़ा दी। अदालत ने अरुणा की पुलिस हिरासत बढ़ाने का आदेश उस समय दिया जब जांच एजेंसी ने कहा कि उसे मृतक गीतिका से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अभी बरामद करने हैं।
मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने पुलिस की ओर से यह कहे जाने के बाद अरुणा को कल तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की इजाजत प्रदान की कि एमडीएलआर समूह की ओर से गठित एक शिक्षण सोसाइटी के दस्तावेज अभी बरामद किये जाने हैं तथा यह कि गीतिका उस सोसाइटी की अध्यक्ष थी।
अदालत ने कहा, मामले के तथ्यों, परिस्थितियों और अपराध की प्रकृति तथा इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि (जन्माष्टमी) छुट्टी के चलते पुलिस की जांच पूरी नहीं हो पायी, मेरा विचार है कि जांच के उद्देश्य के लिए आरोपी की एक दिन पुलिस रिमांड जरूरी है। पुलिस ने यह कहते हुए अरुणा की दो दिन की हिरासत मांगी कि उसने पूर्व की पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया।
फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा के ठिकानों का पता लगाने के लिए अरुणा से पूछताछ जरूरी थी। गीतिका के सुसाइड नोट में अरुणा के साथ ही कांडा के नाम का भी उल्लेख है। पुलिस ने साथ ही कहा कि अरुणा के बताने के आधार पर एक कैमरा, लैपटॉप और एक फोन बरामद किया गया है।
अरुणा के लिए पेश होने वाले वकील बी एस राणा ने पुलिस हिरासत के लिए याचिका का यह कहते हुए विरोध किया कि वह गत तीन दिन से पुलिस की हिरासत में है तथा एक नोटिस मिलने के बाद वह जांच में शामिल हुई थी। राणा ने साथ ही कहा कि किसी दस्तावेज की बरामदगी के लिए अरुणा की मौजूदगी की अब कोई आवश्यकता नहीं उसे एमडीएलआर कार्यालय या कंपनी पंजीयक के यहां से प्राप्त किया जा सकता है।
राणा ने साथ ही पुलिस की ओर से अरुणा की पुलिस रिमांड बढ़ाये जाने का कारण अदालत में खुले तौर पर खुलासा नहीं करने पर भी आपत्ति जतायी। अरुणा को गत आठ अगस्त को पुलिस की ओर से पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं कांडा ने पुलिस की ओर से जारी उस सम्मन को नजंदाज किया जो उसने अपने समक्ष पेश होने के लिए जारी किया था। इससे पहले पुलिस ने कांडा के वकील की ओर से उन्हें और समय दिये जाने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। कांडा आज चौथे दिन भी गिरफ्तारी से बचते रहे। पुलिस दलों ने कांडा के हरियाणा और दिल्ली स्थित परिसरों पर छापेमारी की लेकिन उसे नाकामी ही हाथ लगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 20:18