कानपुर में आग से लाखों का नुकसान - Zee News हिंदी

कानपुर में आग से लाखों का नुकसान

कानपुर : कानपुर में रविवार को एक गत्ते के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों से सामान जलकर राख हो गया हालांकि इस हादसे में किसी से घायल होने की सूचना नहीं है।

 

घटना शहर के दादानगर औद्योगिक क्षेत्र की है, जहां दो मंजिला इमारत के भूतल पर मौजूद गत्ते के गोदाम में लगी आग पलक झपकते ही विकराल हो गई। अग्निशमन अधिकारियों को अंदेशा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है।

अग्निशमन अधिकारी शिव दरश ने संवाददाताओं को बताया कि दमकल की छह गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। इससे पहले कि आग ऊपरी मंजिल और आस-पास की दूसरी इमारतों में फैलती उस पर काबू पा लिया गया है। कुछ ही देर में इसे पूरी तरह बुझा दिया जाएगा।

 

दरश ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही इमारत में मौजूद कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि आग की वजह से करीब 20 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 11:56

comments powered by Disqus