`कानपुर में आधुनिक एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चाहिए`

`कानपुर में आधुनिक एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चाहिए`

कानपुर : औद्योगिक शहर कानपुर को उद्योग और शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बताते हुये केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री से शहर में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त हवाई अड्डा बनाये जाने के लिये जमीन आबंटित करने की मांग की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वह भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को शहर के चकेरी इलाके में 50 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएं। केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद जायसवाल ने एक बयान जारी करके कहा कि शहर में एक उच्चीकृत हवाई अड्डा बनाये जाने के लिये केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री अजित सिंह को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में सिंह ने उन्हें पत्र लिख कर बताया कि प्राधिकरण द्वारा कानपुर चकेरी में हवाई अडडा के निर्माण कार्य को दो चरणों में पूरा करने का प्रस्ताव है।

पहले चरण में बढ़ते हुये यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये वर्तमान वायुसेना की हवाई पट्टी पर उपलब्ध टर्मिनल भवन का विस्तार तथा पार्किंग सुविधा और दो ए-321 प्रकार के एयरक्राफ्ट्स को रखने की सुविधा की जाएगी। इन कार्यो के लिये विभाग ने खाका तैयार कर लिया है, जबकि दूसरे चरण में हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिये 50 एकड़ भूमि की व्यवस्था की जाए तथा प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिये चार लेन के मार्ग भी बनवाये जाए।

इसके बाद कल 10 जुलाई 2012 को जायसवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख कर कहा कि चूंकि कानपुर में चमड़े और होजरी का बड़ा कारोबार होता है तथा इसके अलावा यहां आईआईटी जैसे बड़े शिक्षण संस्थान और रक्षा विभाग की कई फैक्ट्रिया मौजूद है, इसलिये यहां एक बड़े हवाई अड्डा की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिये प्रदेश सरकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को चकेरी में 50 एकड़ भूमि उपलब्ध करायें।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जायसवाल ने कानपुर में हवाई अडडा की जरूरत को रेखांकित किया है।

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने अजित सिंह से 17 मई 2011 को भी मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि वर्तमान में शहर में हवाई सेवायें भारतीय वायुसेना के हवाई अडडे से संचालित है जहां से कानपुर को देश के अन्य महत्तवपूर्ण के हवाई मार्ग से जोड़ने में कई तरह की कठिनाइयां सामने आ रही है। बयान में कहा गया कि नागरिक उडडयन मंत्री ने इस संबंध में समुचित कार्रवाई जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 14:54

comments powered by Disqus