Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 15:30
कानपुर : कानपुर में गंगा नदी चेतावनी बिन्दु पार कर चुकी है और खतरे के निशान से मंगलवार को केवल 35 सेंटीमीटर दूर है। आसमान पर घिरे काले बादल और बारिश की आशंका को देखते हुये प्रशासन का मानना है कि अगर तेज बारिश हो गयी तो गंगा खतरे के निशान 114 मीटर को पार कर जायेंगी।
कानपुर में गंगा नदी आज सुबह नौ बजे चेतावनी बिंदु 113 मीटर पार करके 113 मीटर 65 सेंटीमीटर तक पहुंच गयी है और अब यह खतरे के निशान से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है । गंगा नदी में खतरे का निशान 114 मीटर है। गंगा के इस तरह से बढ़ने से नदी के किनारे बसे तीस गांव के करीब 20 हजार आबादी को उनके गांवो से निकालना पड़ेगा।
इस बीच जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई एलर्ट पर और उसने गंगा के किनारे बसे इन गांवो में रहने वालो लोगो को वहां से निकालने के इतंजाम तो कर लिये हैं। साथ ही इन लोगो को पहले से आगाह कर दिया है कि अगर गंगा नदी खतरे के निशान से उपर गयी तो उन्हें अपने गांव छोड़कर प्रशासन द्वारा बनाये गये राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ेगी। लेकिन चूंकि अभी गंगा ने खतरे के निशान को पार नही किया है इसलिये किसी भी गांव से किसी को भी निकाला नही गया है।
कानपुर के एडीएम फाइनेंस और बाढ़ राहत कार्यों के नोडल अधिकारी एस पी सिंह ने बताया कि आज सुबह 9 बजे गंगा नदी खतरे के निशान से केवल 35 सेंटीमीटर नीचे बह रही है जो कि कल से पांच सेंटीमीटर ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह से ही आसमान पर घने काले बादल और बारिश की आशंका जिला प्रशासन के लिये चिंता का विषय हो गये है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 15:30