Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 09:53
कानपुर : पनकी स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगदड़ मचने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी और कम से कम एक दर्जन घायल हो गए । हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है ।
शहर के बाहरी इलाके पनकी में करीब 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के दरवाजे सुबह तीन बजे खुलते है जिसकी वजह से रात से ही भक्तों की भीड़ जमा हो जाती है । आज बुढ़वा मंगल होने की वजह से अधिक संख्या में श्रद्धालु वहां थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था ।
कानपुर पुलिस के डीआईजी अमिताभ यश ने बताया कि रात से ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें लगी थीं । गर्मी और काफी देर से खड़े होने के कारण कुछ श्रद्धालु बेहोश हो गए जिससे वहां भगदड़ मच गयी । हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये ।
घायलों को शहर के उर्सला और हैलट अस्पताल के अतिरिक्त निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार घायल श्रद्धालुओं में से एक पुरूषोत्तम प्रजापति (38) की मौत हो गयी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 09:27