Last Updated: Wednesday, May 8, 2013, 08:33
.jpg)
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्ववर्ती मायावती सरकार के नौ मंत्रियों के खिलाफ जांच चल रही है। कानून के दायरे में कारवाई होगी। आने वाले दिनों में कुछ और पूर्व मंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं।
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के जिन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच में साक्ष्य मिले हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह संख्या नौ से कुछ और बढ़ सकती है। सतर्कता विभाग से मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
बिजली की किल्लत के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है। जल्द ही सुधार दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली संकट के लिए पूर्ववर्ती बसपा सरकार जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामवीर उपाध्याय, राकेशधर त्रिपाठी, अवधपाल सिंह, राम अचल राजभर सहित बसपा सरकार के नौ मंत्री भ्रष्टाचार और पद का दुरुपयोग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 8, 2013, 08:33