Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 09:23

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी का समर्थन किया और उन्हें रिहा करने के साथ-साथ उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह का मुकदमा वापस लेने की भी मांग की ।
राज ने संवाददाताओं से कहा,त्रिवेदी को गिरफ्तार क्यों किया गया और उनके खिलाफ मुकदमे क्यों दर्ज किए गए ? जिन्होंने राजद्रोह किया वे आजाद हैं और वह जिसने एक कार्टून बनाया उसे जेल भेज दिया गया।
मनसे प्रमुख ने कहा,अफजल गुरू और कसाब को अब तक फांसी नहीं दी गई। क्या यह मजाक नहीं है? त्रिवेदी का बचाव करते हुए खुद भी एक अच्छे कार्टूनिस्ट राज ने कहा, उन्होंने क्या गलत किया ? वह तो सिर्फ भ्रष्ट नेताओं पर टिप्पणी कर रहे थे।
उन्होंने कहा, कार्टूनों के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने में गलत क्या है ? कार्टून के पीछे के मकसद को समझना चाहिए।
राज ने कहा, जब मैंने उन कार्टूनों को देखा तो मैंने सोचा कि इनमें गलत क्या है ? मैं नहीं समझता कि इनमें कुछ भी गलत है।
मनसे प्रमुख ने दोहराया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल अपने मंत्रालय को संभाल पाने के काबिल नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 23:08