Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 14:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर लगा देशद्रोह का मामला वापस लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार इस मसले पर विचार कर रही है और माना जा रहा है कि कुछ देर बाद इसका ऐलान किया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि असीम के कार्टून से राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान हुआ है, लेकिन असीम ने देशद्रोह के इरादे से इसे नहीं बनाया है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार देशद्रोह की धारा हटाने के बारे में सोच रही है।
असीम को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न `अशोक चक्र` को लेकर `आपत्तिजनक` कार्टून बनाने के लिए देशद्रोह के आरोप में 24 सितम्बर तक के लिए जेल भेजा गया है। असीम ने कार्टून में तीन शेरों के स्थान पर तीन भेड़िये दिखाए थे, और उनके नीचे `सत्यमेव जयते` के स्थान पर `भ्रष्टमेव जयते` लिखा था। दरअसल, आपत्तिजनक कार्टून बनाने के इस मामले में कोर्ट ने पहले उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रखने से इनकार कर दिया, इसलिए असीम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
असीम ने भी कल जमानत अर्जी दायर करने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक उनके खिलाफ लगाए गए देशद्रोह के आरोप वापस नहीं लिए जाते, वह जेल से नहीं निकलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपराधी हूं ही नहीं तो जमानत अर्जी क्यों दायर करूं।
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 14:16