कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसात्मक प्रदर्शन

कार्बी आंगलोंग जिले में हिंसात्मक प्रदर्शन

दीफू (गुवाहाटी) : तेलंगाना की तर्ज पर पृथक राज्य के गठन की मांग कर रहे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज असम के कार्बी ओंगलोंग जिले में हिंसात्मक प्रदर्शन करते हुए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी और रेल पटरियां उखाड़ दीं।

अधिकारियों ने आज बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जिले भर में पशु चिकित्सा, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) और लोक कल्याण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यालयों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दीफू और दोलदोली स्टेशनों के बीच रेल पटरी का एक हिस्सा भी उखाड़ दिया जिससे रेल यातायात बाधित हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम कार्बी ओंगलोंग जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू आज भी जारी रहा जबकि दीफू में निषेधाज्ञा में सुबह आठ बजे से तीन घंटे की छूट दी गई। इस बीच केंद्र और असम सरकार के साथ दिल्ली में पांच नवंबर 2011 को शांति स्थापना संबंधी त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले यूनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सोलिडैरिटी ने आज दीफू में समझौता पत्र फाड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 17:41

comments powered by Disqus