कार में आग लगने से चार की जलकर मौत

कार में आग लगने से चार की जलकर मौत

अंबाला (हरियाणा) : अंबाला-बरारा मार्ग पर एक पेड़ से टकरा जाने के बाद एक कार में लगी आग के कारण उसमें सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कल रात गैस से चलने वाली इस कार में पेड़ से टकराने के बाद तुरंत आग लग गई।

मृतकों की पहचान सहारनपुर के शारदा नगर के रहने वाले विजय सिंगला (60), उनकी पत्नी अनीता (55) और उनके बेटे गुरूदत्त (21) एवं उसके मित्र अमित पांडे (20) के तौर पर की गई है। पंचकुला में एक शादी में भाग लेकर यह चारों सहारनपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला के निकट मुलाना में एमएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 15:32

comments powered by Disqus