Last Updated: Friday, May 4, 2012, 04:17
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: आज से चार पहिया वाहनों और कारों के लिए काले शीशों के लगाने पर पाबंदी लागू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक आज से दिल्ली में कार और अन्य चार पहिया वाहनों में काले शीशों पर बैन लगा दिया है। आज से लोग किसी भी सूरत में काले शीशे अपनी गाड़ियों में नहीं लगा सकेंगे। ऐसा नहीं करने पर उनका सीधा चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं जुर्माने के साथ-साथ गाड़ी भी जब्त हो सकती है।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से यातायात पुलिस गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यातायात पुलिस की सख्ती वीआइपी गाड़ियों पर भी होगी।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी गाड़ी में ऐसी फिल्म लगी होगी, जिसे मौके पर नहीं उतारा जा सकता तो उसके चालक का डीएल या आरसी रख ली जाएगी और तीन दिन के अंदर फिल्म हटा गाड़ी दिखानी होगी। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियान बड़े पैमाने पर कई दिनों तक चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोटर वाहन कानून के तहत तय सीमा से अधिक काले शीशे के गाड़ियों में इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला दिया है। केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के मुताबिक गाड़ी के आगे और पीछे ऐसे शीशे लगे होने चाहिएं, जिनमें चीजें 70 फीसदी तक साफ-साफ दिखाई दें। इसके अलावा बगल की खिड़कियों के लिए दृश्यता स्तर 50 फीसदी हो।
First Published: Friday, May 4, 2012, 23:29