Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 13:35
मेरठ : मेरठ जिले के कुराली गांव के जंगल में एक साधु ने मां काली के दर्शन नहीं होने पर आत्मदाह कर लिया । पुलिस के अनुसार मृतक साधु का नाम मदन आनंद जोगी (65) है । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के निवासी मदन आनंद जोगी पिछले करीब दो साल से कुराली गांव स्थित झुंडे वाले मंदिर में आश्रम बना कर रह रहे थे । ग्राम प्रधान दुष्यन्त के हवाले से पुलिस ने बताया कि मदन आनंद जोगी ने कुछ दिन पहले गांव के लोगों से कहा था कि अगर मां काली ने दर्शन नही दिए तो वह अग्नि समाधि ले लेंगे ।
पांच दिन पूर्व साधु मदन आनंद जोगी अन्न त्याग कर समाधि पर बैठ गये थे । सोमवार को गांव वालों को मदन आनंद जोगी की झोपड़ी के स्थान पर राख और साधु की अस्थियां मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई । एस पी देहात आर पी पांडेय ने बताया कि गांव वालों की बातों पर यकीन करें तो साधु ने आग लगा कर स्वयं ऐच्छिक मौत ली है ।
इस घटना की आज घटनास्थल व आसपास के गांवों में काफी चर्चा है । बहरहाल इलाके के ग्रामीण समाधि स्थल पर पक्की समाधि बनवाने की तैयारी करने में लगे हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 13:35