`कावेरी पर अंतिम फैसले को अधिसूचित करेगा केंद्र`

`कावेरी पर अंतिम फैसले को अधिसूचित करेगा केंद्र`

चेन्नई : केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री जी. के. वासन ने कहा कि केन्द्र सरकार कावेरी न्यायाधिकरण के अंतिम फैसले को अधिसूचित करने की तमिलनाडु सरकार की मांग का पूरा समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र ने इसका पूरा समर्थन किया है। कानून एवं न्याय मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद केन्द्र सरकार इसे अवश्य पूरा करेगी।

वह तमिलनाडु कांग्रेस मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में बैठक को संबोधित कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 13, 2013, 09:27

comments powered by Disqus