कावेरी मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज

कावेरी मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज


बेंगलूरु : कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ संगठनों ने आज शहर में कई रैलियों का आयोजन किया है। इस बीच राज्य सरकार ने केन्द्रीय दल को जलाश्यों में जल के स्तर के बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले कावेरी नदी प्राधिकरण के कर्नाटक को प्रतिदिन तमिलनाडु को कावेरी नदी का 9,000 क्यूसेक पानी दिए जाने के आदेश के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का दिन भर का धरना शुरू करने का कार्यक्रम है।

जमीनी सचाई जानने के लिए पहुंचे एक केंद्रीय दल को राज्य सरकार ने आज सुबह इस मामले में जानकारी दी। मुख्य सचिव एसवी रंगनाथ और जल संसाधन एवं कृषि मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कम वष्रा होने के कारण जलाश्यों में पानी के भंडारण स्तर और बेंगलूर में पीने के पानी की जरूरत के बारे में चार सदस्यीय दल को जानकारी दी।

कावेरी बेसिन की स्थिति का अध्ययन करने के लिए बाद में चार सदस्यीय यह दल मैसूर रवाना हो गया। उम्मीद है कि वे कृष्णा राजा सागर बांध और हेमवती नदी के अलावा कबिनी और हरंगी नदियों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके नेशनल कॉलेज परिसर से फ्रीडम पार्क तक जुलूस निकाल रही है। सीआरए आदेश के खिलाफ जनता दल ने भी शहर में एक अलग जुलूस का आयोजन किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 13:41

comments powered by Disqus