Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 20:55

मांड्या : कोवरी का पानी जारी के खिलाफ कर्नाटक के मांड्या जिले में प्रदर्शन जारी रहने पर स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कृष्णाराजा सागर जलाशय (केआरएस) परिसर में 13 फरवरी तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि केआरएस और उसके आसपास से सात फरवी से आज सुबह तक निषेधाज्ञा लगी थी और उसे तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र बांध की रक्षा के लिए करीब 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कर्नाटक ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कल केआरएस से पानी छोड़ना शुरू कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को डेल्टा जिलों में सांबा के धान की खड़ी फसल को बचाने के लिए तमिलनाडु को 1.44 टीएमसी फीट पानी जारी करने का निर्देश दिया था।
जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। कावेरी प्रोटेक्शन कमिटी के अध्यक्ष जी माडेगौड़ा ने मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पर राज्य के किसानों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
राज्य की भाजपा सरकार ने शीर्ष अदालत में कल याचिका दायर करने का निर्णय लिया है और वह कर्नाटक के जलाशयों में पानी की कमी का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से अपने आदेश की समीक्षा की मांग करेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 20:55